Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी के बेलहिया में चली गोली। एक किशोर के सीने में मारी #गोली मौत






 बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बेलहिया पंचायत में शुक्रवार की देर शाम गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई. मृत युवक की पहचान नीतीश कुमार 17 वर्ष के रूप में की गई है. उसके दादाजी बेलहिया निवासी का नाम किशोरी भगत एवं पिता का नाम राजीव भगत है.



- घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हाहाकार मच गया और सनसनी फैल गई. डुमरा थाना क्षेत्र के रिखौली गांव में लगे हुए झंडा के मेला को देखकर साइकिल से नीतीश जा रहा था. मौजूद लोगों के मुताबिक उसके साथ एक और लड़का था. जो गोली लगने के बाद फरार है 


- मुख्य रूप से यह भगवानपुर से भासर जाने वाली मुख्य सड़क के बीच सरेह में रामपाल बाबा के मंदिर के समीप की घटना है. एक घंटे के करीब वह लाश जब सड़क पर पड़ी रही तब स्थानीय पुलिस वहां आई और उसे पोस्टमार्टम के लिए ली गई.




Post a Comment

0 Comments