Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

#बाचोपट्टी_नरहा में संकीर्तन और #नवाह का आयोजन -




बाजपट्टी: बाचोपट्टी नरहा पंचायत के महमदपुर में राम नाम संकीर्तन नवाह का आयोजन चल रहा है.  यह कार्यक्रम 7 मार्च से लेकर 17 मार्च तक चलेगा. जिसमें राम धुन 24 घंटे कीर्तन किया जा रहा है. इस दौरान यज्ञ किया जा रहा है एवं महाप्रसाद का वितरण किया जाता है. बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला एवं मेलों की भी व्यवस्था है. मुख्य व्यक्तियों में विजय ठाकुर, रामकिशोर मिश्र, कृष्णेश्वर मिश्र, सत्यनारायण मिश्र, सुरेश ठाकुर रूपेश ठाकुर सहित सभी पंचायत वासी एवं ग्रामीण मौजूद हैं.



Post a Comment

0 Comments