Sitamarhi : Bairginiya {बैरगनिया} । प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के उप शाखा बैरगनिया के ओम शांति भवन में ब्रह्माकुमारीज के पुर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी डॉ दादी जानकी जी की दूसरी स्मूति दिवस को वैश्विक आध्यात्मिक जागृति दिवस के रूप में मनाया गया। मौके पर उप शाखा के प्रभारी निर्मला बहन ने बताया कि दादी देश - विदेश घूम - घूम कर ईश्वरीय प्रेम से लोगों को अवगत करायी।ज्ञान और योग के बल पर जीवन के नाव को कभी डुबने नहीं दिया। जीवन में संघर्ष रहने के बावजूद चेहरे पर हर्ष था।सच्चाई और सादगी जीवन के मूल मंत्र था। मौके पर माता, सरस्वती, प्रतिमा, शोभा,पुनम,बहन शीखा, तृप्ति, भाई कमल, धर्मेन्द्र, रामचंद्र सहित कई लोग मौजूद थे।


0 Comments