Sitamarhi: Nanpur { SP News Reporter} प्रखंड क्षेत्र के मझौर गांव स्थित वार्ड 11 निवासी मो निराले के टटी व फूस का घर बिजली के शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लगने से धू-धू कर जल कर राख हो गया। घटना रविवार की सुबह लगभग 11 बजे की हैं। जब मो निराले पत्नी व बच्चें के साथ घर में थे। तभी अचानक बिजली के शाॅर्ट सर्किट होने से घर में आग लग गई। पछुया हवा के कारण देखते ही देखते आग बेकाबू हो गया। आग ने पूरे दो घर को आगोश में ले लिया और घर धू-धू कर जलने लगा। गृहस्वामिनी अपने परिजनों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। जिसमें मो निराले एव पत्नी इसरत प्रवीण आंशिक रूप से जख्मी हो गए। आसपास के लोग पहुंच दोनों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। जबकि देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी। लोगों ने आग पर जबतक काबू पाते तबतक दोनों घर जलकर राख हो गया। तथा घर में रखा खाद्य सामग्री सहित किमती सामान जल कर राख हो गया। इस बाबत पूर्व पंसस प्रतिनिधि मो बबलु ने बताया की आग इतना भयानक रूप ले चुका था की जबतक ग्रामीण पहुंच आग बुझाते तबतक घर जलकर राख हो गया। कहा की घर जलने से पीड़ित परिवार के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। इन्होंने कहा की घटना की जानकारी फोन के द्वारा नानपुर सीओ को देना चाहा। इस दौरान कई फोन किया गया, परंतु सीओ ने फोन रिसीव नहीं किया। इन्होंने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया।
(विज्ञापन : सत्र 2021-22 में जिसकी परीक्षा जून में हो जाएगी । कुछ सीटें बची हैं । सम्पर्क करे - 9471881633)
नानपुर प्रखंड क्षेत्र के ददरी गांव स्थित वार्ड 11 निवासी रामअयोधी साह एवं बाल किशोर साह दोनों भाई के टटी व एलवेस्टर का घर बिजली के शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लगने से 10 लाख कैस,मोटरसाइकिल सहित 20 लाख रुपये के समान से बुरी तरह जल कर राख हो गया। घटना रविवार की शाम लगभग 4 बजे की हैं। पत्नी व बच्चें के साथ घर में थे। तभी अचानक बिजली के शाॅर्ट सर्किट होने से घर में आग लग गई। पछुया हवा के कारण देखते ही देखते आग बेकाबू हो गया। आग में दोनों भाई का घर पूरी तरह जल कर राख हो गया। गृहस्वामिनी अपने परिजनों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। जिसमें दो लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गए। आसपास के लोग पहुंच कर लोगों किसी तरह आग को बुझाया को फायर बिग्रेड को भी सूचना दी ।जब तक फायर बिग्रेड घटनास्थल पहुँचा तब तक राख हो चुका था। तथा घर में रखा खाद्य सामग्री सहित किमती सामान जल कर राख हो गया। जख्मी रामअयोधी साह ने बताया कि बैंक से 10लाख रुपये घर मे रखें थे उसी पैसा से नया घर बनाने के लिये रखे थे। जो बुरी तरह जल गया।इस बाबत पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद जाकिर हुसैन ने बताया की आग इतना भयानक रूप ले चुका था की जबतक ग्रामीण पहुंच आग बुझाते तबतक घर जलकर राख हो गया। कहा की घर जलने से पीड़ित परिवार के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।वही समाजसेवी योगीन्द्र पासवान ने कहा कि अगर नानपुर प्रखण्ड में फायर बिग्रेड का होना बहुत जरूरी है।अगर फायर बिग्रेड नानपुर में होती तो इतनी बड़ी घटना नही होती ।इन्होंने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया।
0 Comments