Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

फतुहा---रेलवे फुट ब्रिज के घटिया निर्माण का जाँच कराने एवं प्लेटफार्म नंबर1और2पर जाने के लिए रेल फुट ब्रिज से सीढ़ी निर्माण कार्य को लेकर आम नागरिकों एवं रेलयात्रियों के साथ एकदिवसीय धरना कार्यक्रम

 






फतुहा-यात्रियों की सुविधा की माँग को लेकर एकदिवसीय धरना का आयोजन---फतुहा स्टेशन, दानापुर रेलमंडल के अधीन फतुहा स्टेशन के नजदीक एक दिवसीय धरना दिया गया, धरना की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता टुनटुन यादव ने किया, धरना में मुख्य माँग था फतुहा रेल ऊपरी पैदल पुल का घटिया निर्माण की जाँच करायी जाय चुकी इसका बिधिबत उद्घाटन हुआ भी नहीं और इसके लगे पत्थर उखड़ने लगे हैं, ढलाई भी मानक के अनुसार नहीं है, इसमें प्रयुक्त सीमेंट छड़ बालू भी घटिया है, यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने के लिए ऊपरी पुल से सीढ़ी नहीं दी गई है जिसके कारण स्टेशन जाने में काफी घूमकर जाना पड़ रहा है जिसके कारण आम यात्रियों को काफी परेशानी होती है, स्टेशन में मूत्रालय, शौचालय को घोर अभाव है, शौचालय जो निर्मित है प्रायः बन्द रहता है और गंदगी का भरमार रहता है, प्लेटफार्म नंबर6पर टिकट काउंटर बन्द है जिसके कारण फतुहा से इस्लामपुर और पटना आने जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाई होती है, इस कार्यक्रम में श्यामनंदन कुमार यादव प्रदेश महासचिव राजद, पूर्व उपाध्यक्ष नगरपरिषद संजय गोप, वार्ड पार्षद बबलू, संजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू चंद्रवंशी, रॉकी, अनिल, गुप्ता जी, अरुण यादव, बजरंगी यादव, इंद्रदेव यादव, उमेश, संतोष कुणाल विनोद माली, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे, एक ज्ञापन फतुहा स्टेशन प्रबंधक को रेलमंत्री सहित रेल अधिकारियों के नाम से दिया गया है


---------------------------------------

 *Website  ➤ https://bit.ly/3AK5dTJ*


*Facebook Page ➤bit.ly/3AIgu6Y*


*Twitter ➤ https://bit.ly/3s0Y2CF*


*Instagram ➤https://bit.ly/34nXkqF*


*Youtube➤https://bit.ly/3AKX7tS*


*Whatsapp➤https://cutt.ly/mOlRC0K*

-------------------------------------------

*➤Click SUBSCRIBE Button for more news!  

Please Like, Comment, Share and Subscribe 

THANK YOU*

---------------------------------------

Post a Comment

0 Comments