Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी डोरा पूल पर गोली मार बाइक छीनी- मोबाइल छीनी - पहुँचे डीएसपी - एक से चल रही पूछ ताछ








बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के पथराही ग्राम निवासी शंभू ठाकुर के पुत्र अभिषेक कुमार ठाकुर ( 35 वर्ष) को मंगलवार की देर शाम अपने घर लौटने के क्रम मे कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारी. उसे यह गोली संधवारा से आने और पथराही जाने वाले डोरा पुल के समीप मारा गया. अभिषेक सीतामढ़ी के ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था. इसी समय वह प्रतिदिन अपने घर आया करता था. घात लगाए बैठे अपराधियों ने जब उसे गोली मारी तो जख्म सीने पर है. जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया. मोबाइल एवं जरूरत के सामान लेकर उसे बीच सड़क पर तड़पता हुआ छोड़कर चले गए. स्थानीय कुछ लोगों ने जब से देखा तो उसके घर पर सूचना की गई. इसके बाद आनन-फानन में उसे लेकर सीतामढ़ी के निजी अस्पताल में चले गए. 



 
x

Post a Comment

0 Comments