सीतामढ़ी : पुपरी प्रखंड अंतर्गत भंटाबारी पंचायत के सपहा गांव निवासी श्रवण कुमार की पत्नी अनीता सुरभि ने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर सेंट्रल सेक्रेटेरिएट नई दिल्ली में ज्वाइन किया है.
उन्होंने #एसएससी_सीजीएल_2019 की परीक्षा में पूरे भारत में 501 रैंक लाकर अपने जिला का नाम रोशन किया है.
अनीता के पिताजी मनोज ठाकुर और माताजी विभा देवी हैं जबकि उनका घर अहियारी कमतौल पड़ता है. श्रवण एवं अनीता ने अपनी शुरुआती शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय दरभंगा से की।
- वही पटना वूमंस कॉलेज से उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई की. अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता एवं विशेष तौर पर अपने दादाजी मदन मोहन ठाकुर को देना चाहती हैं।
- अनीता के पति श्रवण कुमार एक इंजीनियर है जबकि उनके पिता किसान और माता हाउसवाइफ है। पति श्रवण कुमार इंजिनीरिंग है।
- शादी के बाद भी श्रवण ने अनीता की पढ़ाई लिखाई नहीं रोकी। उसे विश्वास था कि अनीता एक दिन अपने परिवार का नाम रोशन करेगी और अच्छे परीक्षा में पास कर उच्च पद पर आसीन होंगी।


0 Comments