Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

शनिवार 16 अप्रैल को पूर्वाहन 10 बजे से आयोजित होगा ग्राम विकास शिविर-------सभी महत्वपूर्ण विभागों के लगेंगे स्टॉल,ऑन स्पॉट होगा समस्याओं का समाधान।

 *समाहरणालय, सीतामढ़ी*

=================

*जिला जनसम्पर्क कार्यालय*

====================

*प्रेस विज्ञप्ति*

*दिनांक -15/04/2022*

====================                                                        *■ सरकार आपके द्वार --- ----बाजपट्टी के बाजपट्टी गोट पंचायत सरकार भवन में कल शनिवार 16 अप्रैल को पूर्वाहन 10 बजे से आयोजित होगा ग्राम विकास शिविर-------सभी महत्वपूर्ण विभागों के लगेंगे स्टॉल,ऑन स्पॉट होगा समस्याओं का समाधान। 



-------- ------------------सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बाजपट्टी के बाजपट्टी गोट पंचायत सरकार भवन में कल शनिवार 16 अप्रैल को  ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया है। जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव के निर्देश के आलोक में जिले के सभी महत्वपूर्ण विभाग के अधिकारी अपने अपने स्टॉल में उपस्थित रहकर प्राप्त आवेदनों एवम शिकायतों के आलोक में समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान करेगे।गरीबो के लिये आश्रय के तहत एक ही स्टॉल में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम किश्त,द्वितीय किश्त,सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सभी पेंशन योजनाओं,बाल विकास योजनाओं, सबके लिये शिक्षा के तहत पोशाक योजना,साइकिल योजना,छात्रवृति,आदि, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना,हर घर नल का जल,पक्की गली नली, हर घर बिजली,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,स्वयं सहायता भत्ता योजना,कुशल युवा, बिजली से संबधित समस्या,लोक सेवाओं का अधिकार,राजस्व एवम भूमि सुधार,निजी भूमि विवाद,अतिक्रमण आदि से संबधित कार्यो एवम समस्याओं का एक ही जगह होगा ऑन स्पॉट समाधान। निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच के साथ-साथ चमकी एवम अन्य बीमारियों से बचाव की भी जानकारी दी जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त विनय कुमार ने बाजपट्टी गोट पंचायत पहुँचकर तैयारियो का जायजा लिया।सभी संबधित विभाग के अधिकारियों को अपने कर्मियों के साथ ससमय पंचायत सरकार भवन स्थित स्टॉल में पहुँचने का निर्देश दिया गया है। ------------------------------- ..*

=================

     *बिहार में शराब का व्यापार।एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या18003456268                         एवम जिला नियंत्रण कक्ष के* *नंबर 06226-250316 पर* *जरूर दे। आपकी पहचान* *गोपनीय रखी जायेगी।*                         

=============== ===

 *चमकी से डरे नही,बल्कि सावधानी बरतें,लक्षण महसूस होते ही तुरंत बच्चे को  नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाए।*** 

==================

*# DPRO,Sitamarhi*



( आज ही कॉल करें - 9934145281)

Post a Comment

0 Comments