Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

पूर्व सांसद नवल किशोर राय नही रहे

 सीतामढ़ी के पूर्व सांसद और एक कुशल राजनेता आदरणीय श्री नवल किशोर राय जी अब हमारे बीच नहीं रहे। आपके रूप में सीतामढ़ी की राजनीति ने एक अनमोल सितारा खो दिया।



ईश्वर आपके आत्मा को शांति प्रदान करे। परिजन के प्रति मेरी संवेदनाएं।

सूत्रों की माने तो दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली


सोनबरसा  जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद नवल किशोर राय की निधन की खबर सुनते प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी । लोगो को इस खबर से अपनी कानो पर यकीन नही हो रहा । मात्र 62 साल के उम्र में निधन होना अपुरणीय क्षती होना उनके निधन पर पूर्व मुखिया विकाउ महतो, प्रोफेसर सीताराम साह पूर्व जिला पार्षद सुरेन्द्र कुमार यादव, इंन्दू देवी पंचेलाल राय , सीताराम यादव,संजय राय, पूर्व उप प्रमुख अहिराज्य शैलेन्द्र भुषण, दिलिप कुमार यादव, मिथलेश यादव,नरेंद्र यादव,प्रभु दयाल राय, कैलाश राम, पूर्व बीडीओ घनश्याम महतो, सरपंच हरिचंद पटेल,राम कैलाश यादव, उपेंद्र महतो, गोपी ठाकुर, रेवी चंद्र महतो, मो कमर अख्तर, मो हैदर अली खान, मोहम्मद हुसैन ने पूर्व सांसद नवल किशोर राय के निधन पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया है। वह तीन बार सांसद एवं एक बार पुपरी से विधायक रह चुके है। वर्ष 1991, 1996,1999 में सीतामढ़ी लोकसभा से सांसद निर्वाचित हुए । वहीं एक बार पुपरी से विधायक चुने गए। दिवगंत राय राजनीति में कर्पूरी ठाकुर को आर्दश मानते थे। बिहार से लेकर दिल्ली तक जनता की आवाज बनकर संसद में गुंजते रहे। श्री राय अपने क्रिया कलाप से जनता के बीच अलग पहचान थी। वह काफी लोकप्रिय थे।

Post a Comment

0 Comments