Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

अखिलभारतबर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय कार्यसमिति की अहम बैठक कटक ओड़िसा के यशोदा गार्डन42मौजा रविवार को हो रही है ।



अखिलभारतबर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय कार्यसमिति की अहम बैठक कटक ओड़िसा के यशोदा गार्डन42मौजा रविवार को हो रही है ।



इसमें राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य श्यामनंदन कुमार यादव उपस्थित होने के लिए कार्यस्थल पर पहुँच चुके हैं, उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश के हरेक राज्यों से महासभा के राज्याध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य पधार चुके हैं, सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो उदयप्रताप सिंह यादव, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ स्वप्न्न घोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह यादव, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रमोद चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव दिनेश यादव, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष पूर्णिमा यादव, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष प्रदीप बेहरा आदि प्रमुख राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित कार्य समिति के सारे सदस्य उपस्थित होंगें बिहार से महिला अध्यक्ष प्रो रूबी यादव, उपाध्यक्ष अंजनी रंजन, छग से उमा यादव, ममता यादव छग फ़िल्म कलाकार दिव्या यादव सहित भिन्न भिन्न प्रान्तों से प्रतिनिधि आ चुके हैं, महासभा की प्रमुख माँग सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन, जातिगत जनगणना को सार्वजनिक करने, जिसकी अधिक संख्या उसकी उतनी भागीदारी, से लेकर शिक्षा, कुरीति, दहेज उन्मूलन आदि गम्भीर विषयों पर चर्चा होगी, बेरोजगारी, संविधान संशोधन और आरक्षण की अवधारणा पर मुख्य रूप से चर्चा के साथ साथ अन्य विषय अध्यक्ष के अनुमति से होगी




Post a Comment

0 Comments