Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में कार पलटने से दो की मौत- #बारात जा रही थी गाड़ी

 



सीतामढ़ी.नगर थाना क्षेत्र के वरीयारपुर चौक के पास बराती की कार पलटने से दो की मौत घटनास्थल पर हो गया वहीं दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गया है.घायलो को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.जानकारी के अनुसार पुपरी  से बराती लोखहर जा रहा था.इसी दौरान बरीयारपुर चौक के समीप हाइवे पर अचानक कार पलटी मार दी.जिसमे घटनास्थल पर ही कार में बैठे दो बराती की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.वही दो घायल हो गए.घटना करीब रात्रि 12 बजे की है.



Post a Comment

0 Comments