*विद्युत स्पर्शाघात से एक बुजुर्ग घायल, अस्पताल में इलाजरत*
(रणधीर कुमार सीतामढ़ी प्राईम न्यूज़ बथनाहा से रिपोर्टिंग)
बथनाहा - प्रखंड क्षेत्र के हरिबेला सरेह में बिजली के करेंट के चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार हरिबेला निवासी स्व कंचन राय का पुत्र बिल्टू राय ( 60 वर्ष ) गांव के सरेह में घास काटने गया था । जहां बिजली का पोल झुका हुआ था। जिससे सटने के करेंट लगने से घायल हो गया। जहां सूचना प्राप्त होते ही परिजनों ने इलाज हेतु सदर अस्पताल सीतामढ़ी में भर्ती कराया गया
क्या कहते हैं विद्युत अभियंता
विद्युत अभियंता बथनाहा प्रमंडल परमित रंजन ने बताया कि हरिबेला सरेह में बिजली का पोल झुक गया था । जिसे विभाग द्वारा ठीक करवा दिया जाएगा । वहीं घायल को विधिसम्मत आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।


0 Comments