*चैत्र नवरात्र के छठे दिन निकली कलश शोभा यात्रा*
(रणधीर कुमार की रिपोर्टिंग बथनाहा से)
सीतामढ़ी। बथनाहा प्रखंड के माधोपुर गांव स्थित खाली भंडार के समीप ग्रामीणों द्वारा आयोजित चैत्र नवरात्र के छठे दिन 151कुंवारी कन्याओं ने गाजे-बाजे के साथ विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली। गांव के इष्ट देवताओं की परिक्रमा करते जयमाता के जयकारे के साथ गाँव के पोखर से कलश में जल लेकर यज्ञ स्थल लाया गया। जहां विद्वान पंडितों द्वारा विधि विधान से मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष त्रिजुगी नारायण झा , उपाध्यक्ष मोहन झा सचिव विक्की झा कोषाध्यक्ष रवी कुमार झा , दीपेश कुमार, अंकित कुमार झा, प्रवीण झा, राज कुमार, शिवम, नितिश कुमार, राजन, अवनीश कुमार, राजा कुमार आदि सक्रिय रहे।


0 Comments