बथनाहा ( रणधीर कुमार की रिपोर्ट)
आजादी के अमृत महोत्सव पर जिले के बथनाहा प्रखंड के चकवा मध्य विद्यालय में गुरुवार के दिन स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन विधायक अनिल राम ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रखंड के चकवा गांव स्थित मध्य विद्यालय में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन से लोगों में स्वास्थ्य के प्रती जागरूकता आएगी, वहीं स्वास्थ्य मेला के माध्यम से लोगों को विभिन्न तरह की स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई गई स्वास्थ्य मेले में समान चिकित्सा मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य ,टीकाकरण परिवार नियोजन ,मोतियाबिंद की जांच ,आंख ,कान ,नाक ,कान ,गले की जांच की सुविधा मुहैया कराई गई
वही पीएचसी प्रभारी डॉक्टर एसपी झा ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया गया है प्रत्येक काउंटर में उपलब्ध सेवाओं की लिखित जानकारी दी गई है ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना न पड़े वहीं इलाज के उपरांत आवश्यक दवाई भी निशुल्क वितरित किया गया है, ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों के कारण स्वास्थ्य मेला के प्रत्येक काउंटर पर भीड़ देखी गई
इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी एसपी झा स्वास्थ्य प्रबंधक हरि किशोर डॉक्टर सुधीर झा डॉ राजेश कुमार अशोक कुमार झा व स्वास्थ्य कर्मी भाजपा मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर दास एवं माघवेंद्र सिंह ,सुधीर झा एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।


0 Comments