Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी के बसहा में एक की संदिग्ध मौत- दूसरी उसकी लाश देख बेहोश - उसकी भी मौत

 



बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बसहा गांव वार्ड -8  में रविवार की दोपहर नवल राम की 14 वर्षीय सपना कुमारी ने अपना दम तोड़ दिया. जब पुलिस वहां पहुंची तब उसका शव नीचे पड़ा हुआ था परंतु स्थानीय लोगों की बात माने तो उसके गले में जो निशान था उसके हिसाब से उसकी मौत संदिग्ध ( फांसी की आशंका है लेकिन प्राथमिकी दर्ज नही है)  रूप से हुई है. मृतिका के पिता मद्रास में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं. वही माता रुणा देवी एक गृहणी है जो यहां के काम को संभालती हैं. सपना की मौत के बाद उसके घर में दो भाई राजन कुमार एवं साजन कुमार उससे छोटे हैं. उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है..

- वहीं दूसरी तरफ सपना के शव को देखने के लिए उमड़ी भीड़ में से ग्रामीण रत्नेश्वर शर्मा की पुत्री 25 वर्षीय जयंती देवी वहीं पर बेहोश हो गई. जिसे कुछ घंटों बाद उसके अपने घर में ही मृत घोषित कर दिया गया. उसकी मां सुनीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है. वही उसके घर में एक भाई एवं चार बहने हैं. खबर लिखे जाने तक जयंती के शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया था.
फोटो - सपना का घर है 



Post a Comment

0 Comments