सीतामढ़ी के बरियारपुर फोर लेन पर दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है।
- रविवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक की मौत हो गया है,वही बाइक सवार युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया.जिसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है.मृतक की पहचान बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी स्व दीनानाथ प्रसाद साह के पुत्र 34 वर्षीय अजीत कुमार के रूप में किया गया है.वही जख्मी ग्रामीण सुरेश परदेसी के रूप में किया गया है.जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम सिरसीया गांव से अजीत कुमार व सुरेश परदेसी बाइक से सीतामढ़ी के तरफ दोस्त के शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले थे.इसी दौरान वरीयारपुर फोर लेन के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दिया.जिसके कारण दोनों बाइक के साथ सड़क पर गिर कर बुरी तरह से जख्मी हो गए.जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.इलाज के दौरान अजीत कुमार की मौत हो गयी.वही सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सुरेश परदेसी को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.सूचना पर पहुंचे पुलिस ने सोमवार को मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.सिरसीया पंचायत के मुखिया राघवेन्द्र भगत ने बताया कि दोनों घर से शादी समारोह में शामिल होने गये थे.अज्ञात वाहन के ठोकर लगने से अजीत कुमार की मौत हो गई.


0 Comments