Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

प्यार में असफल युवक ने गांधी सेतु से गंगा में लगाई छलांग, बच गई जान-

 बिहार : प्यार में असफल युवक ने गांधी सेतु से गंगा में लगाई छलांग, बच गई जान



पटना के महात्मा गांधी सेतु से एक युवक ने मंगलवार को गंगा नदी में छलांग लगा दी। करीब 40 मीटर ऊंचे रेलवे ब्रिज से वो अचानक नदी में कूद गया। आसपास मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना।


बताया जा रहा है कि युवक (25) एक लड़की से एक तरफा प्यार करता था। वो लड़की को डराने के लिए पुल पर चढ़ा था। कुछ देर वो पुल पर बैठा रहा और फिर गंगा में कूद गया। गनीमत रही कि उस वक्त बोट के साथ नदी में कर्मचारी तैनात थे। जिनके चलते उसकी जान बच गई।


महात्मा गांधी सेतु पर मरम्मत का काम चल रहा है। इसकी वजह से वहां मौजूद इंजीनियर अपने काम का वीडियो बना रहे थे। तभी उनकी नजर पुल पर बैठे एक युवक पर पड़ी। वो उसे समझाने की कोशिश करते रहे। इसी बीच वो युवक पुल से कूद गया।


बोट से युवक को किया गया रेस्क्यू


युवक की खुश किस्मती थी की वहां मौजूद लोगों ने उसे देख लिया और और उसे तुरंत रेस्क्यू कर लिया। बोट चलाने वाले आयुष कुमार ने युवक की जान बचा ली। आयुष ने जब युवक को कूदते देखा वैसे ही उन्होंने अपनी बोट उसी दिशा में घुमा ली। और जैसे ही युवक पान

{ Session 2021-22 में एडमिशन के लिए आखिरी मौका】



Post a Comment

0 Comments