Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

Auto and Xylo की टक्कर में मौत - घटना चोरौत की

 चोरौत.


 सड़क दुघर्टना में एक की मौत. चोरौत भिट्ठा मोड़ पथ में डुमरबाना के समीप शुक्रवार को टेम्पु - जैलो की टक्कर में टेम्पु पर सवार एक व्यक्ति की जहां मौत हो गई. वहीं एक घायल हो गया. म‌तृक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के यदुपट्टी पंचायत के वार्ड 2 निवासी सोने मल्लिक के 62 वर्षीय पुत्र सिफल मल्लिक के रूप में की गई . तो घायल की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के चोरौत निवासी शंभु सिंह के 28 वर्षीय पुत्र राहुल सिंह के रूप में किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का पिछले सप्ताह आई आंधी व बारिश में घर का छप्पर उड़ गया था. जिसके कारण वह आपदा के तहत भिट्ठा मोड़ से चोरौत के तरफ से आ रही टेम्पु पर सवार होकर अंचल कार्यालय चोरौत पोलोथीन सीट लेने आ रहा था. घटनास्थ


ल के समीप पीछे से आ रही अनियंत्रित जैलो ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण टेम्पु सड़क किनारे पलट गई. मृतक सिफल मल्लिक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. लेकिन स्थानीय लोगों ने  घायल स्थानीय राहुल सिंह के साथ ही मृतक सिफल मल्लिक को भी स्थानीय पीएचसी ले गया. जहां चिकित्सक ने सिफल मल्लिक को मृत घोषित कर दिया तो घायल राहुल सिंह को प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों ने उ चालक ने भी अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर फरार हो गय घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, एएसआई रामाशंकर सिंह एवं पुलिस बल के साथ साथ स्थानीय पीएचसी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया. खबर भेजने तक परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज जहां नहीं कराई गई थी. वहीं स्थानीय स्तर पर मामला निष्पादन कर लिया गया.



Post a Comment

0 Comments