Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

अल्पसंख्यक कल्याण सह प्रभारी मंत्री मो० जमा खान द्वारा संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ पूर्व तैयारियों की स्थिति को लेकर किय प्रेस वार्ता -

 



सीतामढ़ी- प्रभारी मंत्री ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुये बताया की 22 मई को संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ पूर्व तैयारियों की स्थिति को लेकर सांसद, विधान पार्षद सदस्य,  विधान परिषद सदस्या, विधान सभा सदस्यों,  जिला परिषद अध्यक्षा, डीएम, एसपी के साथ संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी, बैठक में बाढ़ एवं सुखाड़ पूर्व तैयारियों को लेकर सरकारी नाव के साथ निजी नावों का एकरारनामा होने के बाद प्रखंड परिसर में ही रखा जाये तटबंधों की सुरक्षा एवं मरम्मती, पशु चारा, पशु शरण स्थली मानव शरण स्थली, साथ काटने की दवा आदि की व्यवस्था जल्द से जल्द पूर्ण करने को लेकर कड़ा निदेश दिया गया।  जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं, सुझाव एवं फीडबैक से अवगत कराया गया। साथ ही डीएम  को समस्याओं एवं सुझाव पर त्वरित कारवाई करने का निर्देश प्रभारी मंत्री द्वारा दिया गया। साथ ही प्रभारी मंत्री द्वारा नये डीएम का पदभार ग्रहण करने के उपरांत स्वास्थय के क्षेत्र में रात्रि में अस्पतालों का निरीक्षण बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर तटबंधों का निरीक्षण के कार्यों की प्रशंसा की। 

प्रभारी मंत्री ने यह भी कहा की जिले में 120 कब्रिस्तानों की घेराबंदी का कार्य निविदा के माध्यम से शुरू किया गया है, जिसमें 20 कब्रिस्तानों की घेराबंदी की निविदा का कार्य पूर्ण कर कार्य प्रगति पर है, शेष कब्रिस्तानों की घेराबंदी का निविदा कार्य प्रगति पर है। जिसे कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।

प्रभारी मंत्री ने कहा की आईसीडीएस को आँगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन एवं बच्चों के पोषण, टीकाकरण, ऑगनबाड़ी सेविका / सहायिका द्वारा घर-घर दस्तक के तहत चमकी बुखार को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु आवश्यक दिशा निदेश दिये गये है।

प्रभारी मंत्री ने बताया की 22 मई को शाम में सोनबरसा प्रखंड के बसतपुर गाँव में अधवारा समुह के झील नदी पर क्षतिग्रस्त पुल एवं सड़क का अवलोकन किया साथ ही संबंधित पदाधिकारी को बाढ़ पूर्व मरम्मती कराने का निर्देश दिया है। आज सरकारी मेडिकल कॉलेज, सीतामढ़ी के भवन स्थल निमार्ण कार्य का निरीक्षण तथा बैरगनिया प्रखंड के जमुआ पंचायत, मेजरगंज प्रखंड के रसलपुर एवं रघुनाथपुर कटाव एवं सुप्पी प्रखड अंतर्गत जमला परसा तटबंध का निरीक्षण किया जायेगा। इस मौके पर जदयू नेता मो आजम हुसैन अनवर, किरण गुप्ता, अल्पसंख्यक एकता मंच के जिलाध्यक्ष मो मुर्तुजा, मो जफरूल्लाह खान, मो बशारत करीम गुलाब, युवा जदयू नेता चंदन सिंह सम्राट, सुजीत कुमार झा, शादाब अहमद खान, मुखिया जकाउल्लाह उर्फ जक्की, मो अलीम उर्फ आरजू समेत अन्य लोग मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments