सीतामढ़ी : रून्नीसैदपुर
एसपी न्यूज़ संवाददाता ;
एन एच-77 के सीतामढी मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के गयघट गांव के समीप गुरूवार की शाम मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही एक स्कार्पियो के चालक के द्वारा संतुलन खो देने के कारण गाङी पुल का रेलिंग तोड़ते हुये करीब दस फीट नीचे गहरे खाई में जा गिरी.हालाकि इस दुर्घटना में स्कार्पियो (बी आर 06 पी ई 2475) पर सवार करीब आधा दर्जन लोग बाल बाल बचे.उन्हे हल्की चोटें आयी.ग्रामीणों के सहयोग से दुर्घटना ग्रस्त स्कार्पियो पर सवार लोगों को स्कार्पियो का सीसा तोङ कर बाहर निकाला गया.बाहर आने के बाद स्कार्पियो पर सवार सभी लोग गाङी छोङकर इलाज के लिये दूसरे वाहन से किसी अज्ञात जगह के लिये रवाना हो गये.दुर्घटना की सूचना मिलते ही रून्नीसैदपुर पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची.पुलिस के पहुंचने से पूर्व हीं स्कार्पियो सवार वहां से प्रस्थान कर चुके थे.दुर्घटना ग्रस्त स्कार्पियो की तलाशी के क्रम में पुलिस ने गाङी से बैग बरामद किया जिसे थाना में सुरक्षित रखा गया है.पुलिस स्कार्पियो सवार व मालिक के बारे मे जानकारी लेने मे जुटी है.

0 Comments