बथनाहा प्रखंड:सहियारा थाना क्षेत्र के सिंग्घहिया पंचायत के भूतपूर्व मुखिया पुर्णहिया गांव निवासी सुरेंद्र झा पिता स्वर्गीय विजयानंद झा के बंद मकान के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर रविवार की रात चोरों ने हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर फरार हो गया।मंगलवार की सुबह मुख्य गेट का ताला टूटा देखकर ग्रामीणों को चोरी का आभास हुआ।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेशरंजन ने दलबल के साथ पहुचकर जांच पड़ताल की तथा चोरों को धर पकड़ के लिए मेजरगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के समीप स्थित एसएसबी कैम्प से डॉग स्क्वायड का सहारा लिया पर सफलता हाथ नही लगी।स्थानीय लोगों के अनुसार इस चोरी की घटना में एक एलईडी ,मंहगे कपड़े सहित लगभग 50से 60हजार रुपये मूल्य की चोरी होने का अनुमान लगाया गया है।हलाकि मुखिया के अनुपस्थित होने के कारण चोरी गई संपति की सही आंकलन करने में लोगो ने अश्मर्थता जताई है।जानकारी के अनुसार सुरेंद्र झा अपनी पत्नी शर्मिला झा के साथ अपने बेटी के घर कोई फंशन मे एक सप्ताह पूर्व दिल्ली गए हैं।इस दौरान घर की देखरेख की अपने एक ग्रामीण मजदूर को दिये थे लेकिन दो रोज पूर्व से खराब स्वास्थ के कारण वह रखबारी में नही आरहा था।इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।घटना की बावत समाचार लिखे जाने तक पीड़ित गृह स्वामी की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर स्थानीय पुलिस को आवेदन उपलब्ध नही कराया जा सका था।इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया है मोबाइल से संपर्क करने पर सुरेंद्र झा द्वारा आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गई हैं।

0 Comments