सीतामढ़ी के डुमरा स्थित आत्मनिर्भर सेना कार्यालय के सभागार में शनिवार को प्रारम्भिक शिक्षक कल्याण संघ जिला इकाई की बैठक आयोजित की गयी । बैठक में जिला संगठन प्राभारी जय मंगल सिंह के नेतृत्व में जिले के शिक्षकों ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन व प्रदेश सचिव जीतेन्द्र कुमार सुधांशु को शाल व माला पहना कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।
बैठक में सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री सुमन ने संघ के 9 सूत्री संकल्प पत्र पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए संघ के निर्माण व इसके आगे की रणनीति की जानकारी दी । साथ ही कहा कि विगत कई वर्षों से संघ के क्रियाकलापों के कारण शिक्षकों का संघ के प्रति मोहभंग हो रहा था ऐसे में संघ के प्रति शिक्षकों के विश्वास को पुर्नस्थापित करते हुए उनके समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा ।
जिला कार्यकारणी का गठन किया गया । प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन की देख रेख में सम्पन्न हुआ । संचालन मो जमशेद आलम ने किया। जिसमें जय मंगल सिंह को अध्यक्ष , मनीष कुमार सिंह को महासचिव , संयोजक के पद पर जयंत कुमार , कोषाध्यक्ष पद पर मो तनवीर अहमद , उपाध्यक्ष के पद शशि रंजन , राम नरेश राय व अर्चना कुमारी , सचिव पद पर धर्मेन्द्र कुमार बाल बोध झा , रंजीत कुमार गुप्ता सुकेश कुमार व दीपक कुमार सिंह , संयुक्त सचिव के पद पर जय प्रकाश कुमार , राहुल राज , मो. रेहानुल्लाह का चुनाव किया गया । इस अवसर पर जिले के आठ प्रखंड कमिटी के लिए संगठन प्राभारी को भी अधिकृत किया गया । जिसमें बाजपट्टी से शत्रुघ्न कुमार सिंह , रीगा से धीरज कुमार , बेलसंड से हेमन्त कुमार , बथनाहा से मनोज कुमार , पुपरी से राम नरेश राय , सुप्पी से मनीष कुमार तिवारी , परसौनी से रेहानुल्लाह , सुरसंड से रंजीत कुमार गुप्ता शामिल है । मौके पर दर्जनों शिक्षक प्रतिनिधियों ने दूसरे शिक्षक संघ से इस्तीफा देते हुए संघ की सदस्यता ग्रहण की साथ ही सैकड़ों शिक्षकों ने सदस्यता रशीद कटा कर संघ के प्रति विश्वास जताया । बैठक पर प्रमंडल संगठन प्राभारी मो एजाज अहमद , अनिल शर्मा , मो नूर आलम , अनिल पटेल , नंदू बैठा , मनोज पासवान , राज कुमार , रेखा कुमारी , रीना कुमारी , खुशबू कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।


0 Comments