सीतामढ़ी महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर कर रहे समीक्षात्मक बैठक
मो अरमान अली
सीतामढ़ी- नये जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने पदभार ग्रहण किया । जिला पदाधिकारी ने कल से शुभारंभ होने वाले सीतामढ़ी महोत्सव-2022 को लेकर सभी वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है । महोत्सव की तैयारी की समीक्षा कर जानकारी ली। महोत्सव के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
नए डीएम मनेश कुमार मीणा के लिए बतौर डीएम यह पहला जिला होगा। 2015 बैच के आइएएस हैं और इससे पहले जहानाबाद में डीडीसी, मुजफ्फरपुर में नगर निगम के आयुक्त रहे। उसके बाद इसी पद पर दरभंगा भेजे गए। दरभंगा से उनका तबादला इस वर्ष जनवरी माह में जेल आइजी के तौर पर हुआ। चार माह बाद इन्हें डीएम की कमान सौंपी गई है। मनेश कुमार मीणा राजस्थान के रहनेवाले हैं। उनकी जन्मतिथि 9 मार्च, 1986 है।

0 Comments