Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बेटे ने पिट पिट कर मा को मार डाला- सीतामढ़ी सुरसंड चोरौत

 




सुरसंड. थाना क्षेत्र के बघाड़ी गांव स्थित सरेह में रविवार को अपनी नतिनी के साथ भैंस चराने गयी एक महिला को कलियुगी पुत्र ने लाठी से पीटकर हत्या कर दी. मृतका मरनी देवी (55 वर्ष) चोरौत थाना क्षेत्र के भुतहा गांव निवासी नागेश्वर राय की पत्नी थी. सूचना मिलते ही पुपरी के डीएसपी विनोद कुमार, चोरौत के थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह व स्थानीय थाना के पुअनि दिलीप प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. चोरौत थाना क्षेत्र का मामला होने के चलते दोनों थाने की पुलिस कुछ देर के लिए उहापोह में पड़ी रही. अंततः घटनास्थल स्थानीय थाना क्षेत्र का होने के चलते पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं चोरौत थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारा पुत्र सुरेंद्र कुमार राय को गिरफ्तार कर सुरसंड थाना के हवाले कर दिया. परिजन ने बताया कि आरोपित पुत्र की पत्नी उसे छोड़कर दूसरी शादी कर चुकी है. इसी बात को लेकर वह अपने माता पिता से बरबस झगड़ता रहता है. घटना से कुछ देर पहले भी उसका अपने पिता के साथ बकझक हुआ था. उसके बाद वह आक्रोशित हो अपने हाथ में डंडा लिए मां को खोजते हुए बघाड़ी गांव के सरेह में पहुंच गया व सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. आरोपित दो भाइयों में छोटा है. बड़ा भाई परदेस में रहकर मजदूरी करता है. संवाद प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.




Post a Comment

0 Comments