सीतामढ़ी : बथनाहा : थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव के वार्ड-9 में गुरुवार की शाम किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर के दरबाजे पर बैठे करीब 50 वर्षीय रमेश मंडल को गोली मार दी. गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गया. हालांकि, गोली मारने वाले अपराधी को किसी ने नहीं देखा. गोली लगने के बाद वहां अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलते ही परिजनों समेत गांव के दर्जनों लोगों की वहां भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने बिना देर लगाये गंभीर रूप से जख्मी रमेश मंडल को इलाज के लिये शहर स्थित एक निजी अस्पताल लाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. निजी अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि जख्मी की हालत नाजुक बनी हुई है और वह अचेतावस्था में है. चिकित्सक द्वारा बताया गया कि पीड़ित के सीने के दाहिने भाग में एक गोली लगी है।
0 Comments