जागरूकता से ही फाइलेरिया पर काबू पा सकते है : डीएम
सोनबरसा- आज़ादी के अमृत महोत्सव पर प्रखंड के भुतही स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एमएमडीपी क्लीनिक का उदघाट्न जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला में भुतही स्थित वेलनेस सेंटर में पहला एमएमडीपी क्लीनिक का शुभारंभ किया गया है। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिला में विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है। आप लोगों के सहयोग से कालाजार उन्मूलन में सीतामढ़ी नबंर वन रहा है। कोरोना में भी आप लोगों के सहयोग से विजय प्राप्त की गई। फाइलेरिया उन्मूलन में भी आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। जागरूकता से ही हम इस बिमारी पर काबू पा सकते है। मच्छर काटने से यह बिमारी फैलती है। यह लाईलाज बिमारी है। पर समय रहते ध्यान देने पर फाइलेरिया पर काबू पाया जा सकता है। प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा उपलब्ध कराई जाती है। आप स्वस्थ्य हैं तब भी दवा का सेवन जरूर करें, जिससे बिमारी नही फैले और भविष्य में समस्या उत्पन्न नही हो। फाइलेरिया का सिमटम नजर आने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लें। उनके परामर्श को नजरअंदाज नही करे। जिस परिवार में फाइलेरिया के मरीज है, परिवार वालों को ध्यान देना चाहिए, उन्हें सहयोग करना चाहिए। परिवार को विशेष ध्यान देने से सबका भला होगा। सावधानी के साथ पैर और हाथ धोना चाहिए। अधिक हार्ड सफाई से घाव की संम्भावना बनी रहती है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी द्वारा पांव धोने का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जिला में तीन हजार से अधिक एवं सोनबरसा में 250 फाइलेरिया का केस है। वहां मौजूद पदाधिकारी से उन्होंने कहा कि जो आशा अधिक केस चिन्हित करती हैं उन्हें पुरष्कृत करे एवं प्रशस्ति पत्र दें। वहीं आम जनता या जनप्रतिनिधि बेहतर करते हैं उन्हें भी प्रशस्ति पत्र दे। इससे लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा।
वहीं डीडीसी विनय कुमार ने कहा कि लोगों को जागरूक कर ही फाइलेरिया पर नियंत्रण पाया जा सकता है। किसी व्यक्ति का हाथ और पैर में सूजन हो तो चिकित्सक से परामर्श लें। वहीं जिला भीवीडी नियंत्रण पदाधिकारी रविंद्र यादव ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर बिमारी है। जो धीरे धीरे होता है। इसके बचाव के लिए घर एवं घर के आसपास साफ सफाई रखें। इसके नियंत्रण के लिए दवा का सेवन अवश्य करे।
इस अवसर पर फाइलेरिया मरीजों के बीच जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने फाइलेरिया कीट का वितरण किया। जिला पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा वेलनेंस सेंटर कैंपस में वृक्षारोपण किया गया। जिला पदाधिकारी समेत अन्य अतिथियों को बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।
मौके पर सिविल सर्जन डा सुरेश चंद्र लाल, बीडीओ सतेंद्र कुमार यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा कन्हैया कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार, भुतही मुखिया अखिलेश कुमार, बीसीएम लभली कुमारी समेत दर्जनों आशा एवं स्वास्थ्य कर्मी समेत आम जनता मौजूद थे।
0 Comments