कब है रक्षा बंधन? 11 या 12 अगस्त को..आइए दूर करें कंफ्यूजन-
सीतामढ़ी प्राइम
: इस बार रक्षा बंधन को लेकर बहुत कंफ्यूजन देखा जा रहा है। कोई 11 अगस्त गुरुवार तो कोई 12 अगस्त शुक्रवार को रक्षा बंधन होने की बात कर रहा है। कोई ऐसा घर नहीं होगा जहां इस पर्व को लेकर चर्चा नहीं हो रही होगी। आस-पड़ोस और घर परिवार में रक्षा बंधन की तिथि को लेकर चर्चा सप्ताह भर पहले से ही हो रही है। तिथि को लेकर हो रहे कंफ्यूजन को आइए दूर करने की कोशिश करते हैं।
दरअसल राखी का त्योहार सावन महीने के पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और मिठाईयां खिलाती है। भाई भी अपनी बहना की रक्षा करने का वचन देता है। ये त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और समर्पण का प्रतीक माना जाता है।
रक्षाबंधन की तिथि को लेकर जो उलझन की स्थिति है उसका बड़ा कारण भद्रा काल है। भद्रा काल के दौरान भाई की कलाई पर राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार इस बार 11 अगस्त गुरुवार को है। वही कुछ लोगों का कहना है कि 11 अगस्त को भद्रा काल रहेगा जिसके कारण 12 अगस्त को यह त्योहार मनाया जाएगा।
जबकि रक्षाबंधन का त्योहार पूर्णिमा तिथि में मनता है। 11 अगस्त को 10 बजकर 37 मिनट के बाद पूर्णिमा तिथि लग जाएगी जो अगले दिन 12 अगस्त की सुबह 7 बजे खत्म होगी। 11 अगस्त को 10 बजकर 37 मिनट पर पूर्णिमा लग जाएगी उसी दिन बहन भाई को रक्षा सूत्र बांध सकेंगी। भद्रा पाताल लोक में होगी जिसका 11 तारीख पर कुछ खासा असर नहीं पड़ेगा और शुभ कार्य बाधित नहीं होंगे।
लेकिन कुछ लोग भद्रा के डर से एकमत में नहीं हो रहे हैं। भद्रा अगले दिन सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगी। भद्रा के चलते ही कुछ लोग 12 अगस्त के दिन राखी बांधने की योजना बना रहे हैं लेकिन 11 अगस्त के दिन भी राखी बांधी जा सकती है। 11 अगस्त की सुबह 10 बजकर 37 मिनट से शुरू होकर 12 अगस्त की सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक पूर्णिमा तिथि है। ऐसे में 11 अगस्त की सुबह 10 बजकर 37 मिनट के बाद रक्षा बंधन का त्योहार मना सकते हैं।
0 Comments