Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

भद्रा में क्यूं नहीं बांधें राखी

 रक्षाबंधन को ले क्या कहते है "पं संतोष पांडेय शास्त्री"






रक्षाबंधन को लेकर दुविधा है कोई 11 अगस्त को कह रहा है, तो कोई 12 अगस्त को। वैसे बनारस पंचांग के जानकार विद्वानों के अनुसार, 12 अगस्त को  ही रक्षाबंधन मनाने को लेकर सहमत हुए हैं। रक्षाबंधन श्रावण में पूर्णिमा को ही मनाया जाता है। बनारस पंचांग के अनुसार, पूर्णिमा 11 अगस्त, 2022 को सुबह 9.35 शुरू हो रहा है, जो 12 अगस्त को सुबह 7.17 तक पूर्णिमा तिथि रहेगी। 11 अगस्त को जब पूर्णिमा प्रारंभ हो रही है, उसी समय भद्रा भी आ रहा है, जो रात्रि में 8.25 तक रहेगा। भद्रा काल में रक्षाबंधन नहीं होना चाहिए, परंतु 12 अगस्त को सुबह 7.15 बजे तक पूर्णिमा तिथि रहेगी। शुक्रवार को उदय काल में सूर्यास्त तक का पूर्णिमा का मान रहेगा।

भद्रा में क्यूं नहीं बांधें राखी

उत्तर : राखी बांधते समय भद्रा नहीं होनी चाहिए। मान्यता है कि रावण की बहन ने उसे भद्रा काल में ही राखी बांध दी थी। इसलिए रावण का विनाश हो गया। तभी से किसी भी शुभ कार्य में भद्रा का विचार अवश्य किया जाता है। इसलिए भद्रा में कार्य न करें।



( विज्ञापन : पैरेंट च्वाइस पब्लिक स्कूल - 11 अगस्त रक्षा बंधन से 16 अगस्त तक आप अपने बच्चो का FREE एडमिशन करवाएं और होस्टल फी में पाएं 1000 की छूट) call 9472317099



Post a Comment

0 Comments