Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

#Parentchoicepublicschool #rakshabandhan #Bajpatti #sitamarhiprimenews

 पैरेंट च्वाइस पब्लिक स्कूल में मनाया गया रक्षा बंधन




बाजपट्टी: पैरेंट च्वाइस पब्लिक स्कूल के निमाही एवं रायपुर शाखा में रक्षाबंधन से पूर्व राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. बच्चों का उत्साह देखकर विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया. मौके पर मुख्य रूप से नैंसी कुमारी, नैंसी राज, खदीजा, जया कुमारी, अंजली कुमारी, अदिति कुमारी, कनिष्का कुमारी, मोनिका कुमारी, मधु प्रिया सहित अनेकों छात्राओं ने राखी बनाया. लड़को ने भी राखी बंधवाई. छात्राओं ने प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश को भी राखी बांधी गई.  जिसमें मेघा चौधरी, दिव्या चौधरी, नगमा निगार, इरफाना, ज्योति, नीतू कुंमारी, खुशी, खुशबू, चांदनी, सुहैल अनवर, सबा कादरी, प्रिंस कुमार, रितिक कुमार आदि शिक्षकों ने गाइड किया. 









Post a Comment

0 Comments