रक्षाबंधन पर नवजीवन हास्पिटल के स्टाफ ने दिया आपसी भाईचारे का दिया संदेश
सीतामढ़ी- एक तरफ मुट्ठी भर लोग समाज में वैमनस्यता फैलाने में लगे रहते हैं। वहीं कुछ लोग अपने कारनामें से समाज के लिए मिशाल छोड़ जाते हैं। उनकी क्रियाकलाप समाज में समाजिक सद्भभावना और सम्प्रदायिक सौहार्द की नजीर बन जाती है। ऐसा ही दृश्य नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, सीतामढ़ी में देखने को मिला। जहां हिंदू मुंहबोली बहनें ने मुस्लिम भाईयों को राखी बांध सामाजिक सदभावना एवं सम्प्रदायिक सौहार्द की मिशाल पेश की। मैनेजर मधुलता एवं नर्स पुजा ने यह मिशाल पेश की है। डा ऐहतराम हुसैन, डा एकराम एवं लैब टेक्नीशियन कलीम ने पुजा एवं मधुलता को बहन बनाया। रक्षाबंधन पर्व के अवसर नर्स पुजा ने डा ऐहतराम हुसैन एवं डा एकराम को वहीं मधुलता ने मेहसौल पूर्वी वार्ड नंबर 9 निवासी मो कलीम उर्फ डब्बू को को राखी बांध कर हिन्दी मुस्लिम के एकता का मिसाल पेश किया। डा ऐहतराम हुसैन, डा एकराम एवं कलीम ने बताया कि मधुलता,पुजा को मुंहबोली बहन बना लिया हूं। मधु एवं पुजा ने जो रक्षा सुत्र बांधा है, हम संकल्पित हूं कि मधु एवं पुजा की मान सम्मान की हमेशा रक्षा करूंगा। वहीं मधु एवं पुजा ने कहा कि डा हुसैन, डा एकराम एवं कलीम हास्पिटल में डाक्टर एवं लैब टेक्नीशियन है। जाति एवं धर्म से उपर उठकर उनको भाई मान चुकी हूं। भाई बहन के प्रेम और विश्वास का धागा राखी जिसे मैंने कलीम की कलाई में बाधा। वहीं नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डा प्रवीण कुमार ने कहा कि डाक्टर जाति धर्म से उपर उठकर सेवा देता है। हास्पिटल में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नही है। इन लोगों ने सामाजिक सदभाव की मिशाल पेश की है। यह हास्पिटल के लिए शुभ संकेत है।
0 Comments