Freedom's Pride Yatra - Congress Sitamarhi Bajpatti
आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी भक्त चरण दास और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के निर्देशानुसार आजादी की गौरव यात्रा के तहत चौथे दिन पदयात्रा नानपुर, बोखड़ा, भदियन, मिर्जापुर, मदारीपुर होते हुए हसनपुर बरहरवा पहुंचा, जहां जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ताराकान्त झा और राजू कुंवर ने बाजपट्टी के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं साथ पदयात्रियों का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। शहीदों के सम्मान में जमकर नारेबाजी की गई।
पदयात्रा का नेतृत्व जिला कांग्रेस समन्वय समिति के सदस्य रकटू प्रसाद, रितेश रमण सिंह, सेवा दल के प्रदेश महासचिव डॉ. राजीव कुमार काजू, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज, रंधीर चौधरी ने करते हुए कहा कि लाखों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान देकर देश को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराया। लेकिन मोदी सरकार अपने मित्र पूंजीपतियों के हाथों देश को बेच देना चाहती है।आरएसएस के इशारे पर देश को तोड़ने की साजिश रची जा रही है। कांग्रेस पार्टी यह कभी होने नहीं देगी। भारत जोड़ो के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संकल्प को हम पूरा करके दिखाएंगे।
मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, लालफीताशाही, निजीकरण, खाद्य पदार्थों पर जीएसटी, वित्तीय कुप्रबंधन और सामाजिक ध्रुवीकरण से 140 करोड़ जनता बेहाल है। देश में खुशहाली, आर्थिक तरक्की, एकता और अखंडता के लिए केंद्र में कांग्रेस की सरकार जरूरी है।
पदयात्रा में किसान सेल के अध्यक्ष विजय सिंह राठौर, बाजपट्टी युवा कांग्रेस अध्यक्ष कमालुद्दीन रजा, मो. रेजाउल्लाह लड्डन, मो.मुमताज, राजा भाई, राजीव कुशवाहा, एजाज कुरैशी, संजय सिंह, विनय राय, सूर्यकांत झा, बेचन ठाकुर, हीरा सिंह, शिवम कुमार, बादल झा, कन्हाई झा, महेश साह, रंजीत कुमार, राम भजन पासवान, मो. जहांगीर, मो.एजाज, अली इमाम हसन, नेहाल अहमद, मो.आरजू, अब्दुल गफ्फार आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
( बाजपट्टी के पैरेंट च्वाइस पब्लिक स्कूल में 15 अगस्त तक होस्टल के बच्चों का मुफ्त एडमिशन की सुविधा)
#Freedom's_Pride_Yatra -
#CongressSitamarhi
#congressBajpatti
#shamssahnwaz
#biharviralnews
0 Comments