सूचना-जिले में ससमय बारिश नहीं होनें के कारण किसानों द्वारा निजी पंपसेटों से धान पटवन का कार्य कर रहें हैं।जिसके लिए सरकार किसानों द्वारा क्रय किए गए डीजल (दस लीटर पर 750 रुपए )का अनुदान दे रही हैं।जो भी किसान डीजल पंपसेट से पटवन कर रहें हैं वो इस योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठायें।
नोट:-डीजल अनुदान का आवेदन करने से पहले निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखते हुए ही आवेदन करें।
1.डीजल के कंप्यूटराइज वाउचर पर किसान रजिस्ट्रेशन पंप के कंप्यूटर से ही अंकित हो।
2.किसान रजिस्ट्रेशन 13 अंको का होता हैं और पंप के मशीन द्वारा 10 अंक ही अंकित हो पाता है।ऐसी स्थिति में शुरू के 3 अंक(206) छोड़ कर बाकी के अंक ही अंकित करवाएं।
3.डीजल के वाउचर पर किसान रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करवाने के उपरांत वाउचर के निचले हिस्से पर अपना पूरा नाम लिखकर ही आवेदन करें।
4.आवेदन के उपरांत डीजल अनुदान के आवेदन को प्रिंट करवा कर उसमें डीजल वाला वाउचर, आधार कार्ड, बैंक पासबुक( किसान रजिस्ट्रेशन में जो खाता दिया गया है वहीं पासबुक देना है),जमीन का रसीद किसान सलाहकार/कृषि समन्वयक के पास जमा कर दें।
5.गैर रैयत किसान(बटाईदार) जिन किसानों की भूमि पर खेती करते हैं उस खेत का खाता खेसरा नंबर को स्व घोषणा पत्र पर अंकित करते हुए संबंधित वार्ड के वार्ड सदस्यों से सिग्नेचर और मुहर लगवा कर ही आवेदन करेंगें।आवेदन कर सरकार के द्वारा जो दिया जाता है । इस योजना का लाभ ले।
धन्यवाद।🙏🙏
........✍️ पंकज भूषण
(प्रथम एवं दूसरे सत्र का एडमिशन जारी है - सिंतबर से शुरू होंगे क्लास । एडमिशन से पूर्व सेंटर कोड जरूर देखें कि आपका एडमिशन किस केंद्र में कराया जा रहा है)
#dieselsubsidy
#Onlineapply
#dieselforirrigation
डीजल
0 Comments