Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

हंगामेदार रहा बाजपट्टी का पंसस बैठक। sitamarhi prime news

 बाजपट्टी: प्रखंड परिसर स्थित सद्भावना मंडप में शनिवार को पंचायत समिति सदस्य की बैठक प्रमुख अफजल आलम की अध्यक्षता में बुलाई गई. जिसमें जनप्रतिनिधियों को एवं सरकारी विभाग के कर्मियों को एक दूसरे से होने वाली कठिनाइयों का निदान किया गया. इस अवसर पर शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, बिजली विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति, थाना संबंधित समस्याएं, अंचल संबंधित बातें, पशु चिकित्सा संबंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई. 



- समस्याओं को बीडीओ संजीत कुमार एवं विभागीय पदाधिकारियों द्वारा नोट किया गया तथा उसे जल्द से जल्द निष्पादन कर देने की बात कही गई. 

- इस अवसर पर सबसे ज्यादा समस्या बिजली विभाग को लेकर थी. जहां पैसों का लेनदेन अपनी चरम सीमा पर है. पैसे लेकर मीटर कम करना. बिना मीटर रीडिंग के बहुत ज्यादा बिल आ जाना,  ट्रांसफार्मर लगाने पर पैसे ना देने पर उसको चालू न किया जाना, मीटर लगाने के लिए पैसे लेना, विद्युतकर्मियों द्वारा जनप्रतिनिधियों का भी फोन नही रिसीव करना, एफआईआर किया जाना सहित सभी मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई.

-  बीडीओ संजीत कुमार ने मुख्य रूप से सभी समस्याओं का निष्पादन को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को समय लेकर उसे ठीक करने की बात कही.

- सीडीपीओ के न उपस्थित रहने पर रोष जताया गया.  

. मौके पर बीडीओ संजीत कुमार, प्रमुख अफजल आलम, उपप्रमुख सुधीर कुँवर, सीओ भोगेन्द्र यादव, कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी, मनरेगा पीओ मणिभूषण मिश्रा, एमओ हेमावती देवी, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एकराम, मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश दास, संतोष कुमार, लाल जी कुमार, अनुज कुमार, ललित कापर, दीपनारायण राय, रंजन कुमार, अनिल चौधरी, दिनेश कुमार एवं महिला जनप्रतिनिधियों सहित आदि उपस्थित थे.

( एडमिशन जारीहै । संपर्क के 9934-1452- 81)
गाड़ी से आना जाना - साथ ही - होस्टल की भी सुविधा है)

Post a Comment

0 Comments