सीतामढ़ी । जिले में बच्चा चोरी के अफवाह का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। और लगातार बच्चा चोर के अफवाह में कोई न कोई शिकार हो रहा है। हालात यह है कि रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बसतपुर में रविवार के सुबह फिर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। वही स्थानीय लोग उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस युवक से पूछताछ कर मुक्त कर दी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय यादव का कहना हैं कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वही ग्रामीणों ने कहा की बसतपुर चौक के समीप युवक एक बच्चे को टोका तो लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी। और इसका वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। बतादे की जिले यह 8वाँ मामला है। जब किसी युवक को बच्चा चोरी के आरोपी में पिटाई की गई।
हालांकि पुलिस अबतक दो मामला को दर्ज किया है। जबकि पहला मामला डुमरा थाना क्षेत्र के आजमगढ़ की है। जहां तीन बच्चा के चोरी का अफवाह उड़ा। उसके बाद मेहसौल में एक महिला बच्चा चोरी के अफवाह में ही पकड़ा गया। फिर उसी महिला को रीगा में भी पकड़कर पिटाई की गई। और चार दिन पहले एक कार कर सवार तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई की गई थी। लोगो के इतना पीटा है की आज भी तीनो का अधमरे हालात में इलाज चल रहा है।
0 Comments