Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

आधार सीडिंग में बोखडा आगे बाजपट्टी और नानपुर को और तेजी करनी होगी - एसडीओ पुपरीBajpatti and Nanpur will have to accelerate further in Aadhaar seeding - SDO Pupri

 प्रखंड विकास पदाधिकारी बाजपट्टी बोखड़ा तथा नानपुर से अनुरोध है कि उक्त प्रतिवेदन को ध्यान पूर्वक देखें।



 प्रखंड बाजपट्टी तथा नानपुर द्वारा पिछले दो-तीन दिनों से आधार सीडिंग से संबंधित कार्य बिल्कुल ना के बराबर किया जा रहा है। बार-बार निर्देश देने के बावजूद उक्त कार्य में शिथिलता बरतना जैसे दिनचर्या बन गया है। 27 बाजपट्टी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड बोखड़ा द्वारा अब तक काफी अच्छा कार्य किया गया है जो अपने प्रखंड के कुल मतदाता का 65% आधार सीडिंग करा चुके हैं। जबकि प्रखंड बाजपट्टी तथा नानपुर द्वारा बिल्कुल भी आधार सीडिंग का कार्य नहीं किया जा रहा है और ना ही संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा ध्यान दिया जा रहा है। स्पष्ट है की प्रखंड विकास पदाधिकारी बाजपट्टी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी नानपुर द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है तथा आधार सीडिंग से संबंधित कार्य को महत्ता नही दी जा रही है जो खेद जनक है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी बाजपट्टी तथा नानपुर को पुनः निर्देश दिया जाता है कि कल दिनांक 1/9/22 को कम से कम दस दस हजार मतदाताओं का आधार सीडिंग कराया जाए। प्रतिवेदन में लाल घेरे में जो भी मतदान केंद्र है उन सभी पर अब तक 30% से भी कम आधार सीडिंग कराया गया है, में लगभग 90% मतदान केंद्र सिर्फ बाजपट्टी तथा नानपुर प्रखंड से संबंधित है।


निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी।



( एडमिशन जारी है - सेशन 1 और 2 के लिए जल्द कीजिये । जानकारी के लिए - 9934145281) 

Block Development Officer, Bajpatti Bokhra and Nanpur are requested to see the above report carefully. For the last two-three days, the work related to Aadhar seeding is being done almost negligibly by Block Bajpatti and Nanpur. Despite repeated instructions, it has become a routine to be lax in the said work. A very good work has been done so far by the block Bokhra under 27 Bajpatti Vidhan Sabha Constituency, which has got 65% of the total voters of its block Aadhaar seeded. While the work of seeding is not being done at all by the Block Bajpatti and Nanpur, nor is attention being paid by the concerned Block Development Officer. It is clear that the Block Development Officer Bajpatti and Block Development Officer Nanpur are not paying attention and the work related to Aadhar Seeding is not being given importance which is regrettable.

The Block Development Officer, Bajpatti and Nanpur are again instructed to get the Aadhaar seeding of at least ten thousand voters done tomorrow on 1/9/22. In the report, less than 30% of the polling stations in the red circle have been seeded so far, in which about 90% of the polling stations are related to Bajpatti and Nanpur blocks only.


As per the instructions, the Sub-Divisional Officer Pupri.

Post a Comment

0 Comments