Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

कोर्ट में ही पति से लड़ गई पत्नी।Husband wife fight in Dumra court

 SITAMADHI : सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार पर एक पति पत्नी के हाई वॉल्टेज ड्रामा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला सरेआम व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार पर अपने पति के साथ खींचतान करते दिख रही है। इस वीडियो में उसका पति भाग रहा है। और वह उसे पकड़ रही है। युवक जितना भागने का कोशिश कर रहा है। महिला उतना ही उसे पकड़ रही है। खास बात तो यह है कि, इन सब के बीच सैकड़ों लोग इसे तमाशा समझकर देख रहे थे। लेकिन कोई इस बीच में नहीं गया।



मिली जानकारी के अनुसार दोनों पति पत्नी का मामला कोर्ट में चल रहा था। कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाते हुए दोनो को साथ रहने को कहा। उसके बाद पत्नी के द्वारा पति के घर ले जाया जा रहा था। लेकिन वहां नहीं जाना चाह रहा था। इस संबंध में पीड़िता महिला चंचल देवी का आरोप है कि पिता और चाचा के बहकावे में उसका पति उसे रखना नहीं चाह रहा है। जबकि व्यवहार न्यायालय के जज द्वारा पति को यह आदेश दिया गया है कि वह अपने पत्नी के साथ रहे। बावजूद इसके पति अपने पत्नी के साथ रहना नहीं चाह रहा है। 


नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी दिलीप कुमार और चंचला की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी। विगत 2 वर्षों से चंचला और दिलीप के बीच अनबन चल रही इसको लेकर  सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय में चंचला ने एक वाद दायर किया। जिसके बाद सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय के जज ने पति दिलीप को आदेश देते हुए कहा कि वह चंचला के साथ ही रहे। बावजूद इसके पति अपने पत्नी के साथ नहीं रह रहा है। जिसको लेकर व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार पर पत्नी- पति की पिटाई छिकछोरी चल रही थीं। हालांकि स्थानीय लोगो का कहना है कि युवक के न जाने पर महिला के द्वारा पिटाई भी की गई।


SITAMADHI : A video of a high voltage drama of a husband and wife at the main entrance of Sitamarhi Court is becoming increasingly viral on social media. In the viral video, a woman is seen publicly tussling with her husband at the main entrance of the court. In this video her husband is running. And she is holding him. The young man is trying to run away. The woman is holding him as much. The special thing is that in the midst of all this, hundreds of people were watching it as a spectacle. But no one went in between.

( विज्ञापन : प्रथम व दूसरे सत्र में एडमिशन प्रारंभ है)

According to the information received, the case of both husband and wife was going on in the court. While delivering the verdict on Thursday, the court asked both to live together. After that it was being taken by the wife to the husband's house. But didn't want to go there. In this regard, the victim woman Chanchal Devi alleges that her husband is not wanting to keep her under the guise of her father and uncle. Whereas the husband has been ordered by the Judge of the Court of Law to stay with his wife. Despite this, the husband does not want to live with his wife.


Dilip Kumar and Chanchala, residents of Bariyarpur village of Nagar police station area, were married 10 years ago. Chanchala filed a suit in Sitamarhi Court regarding the rift between Chanchala and Dileep for the last two years. After which the judge of Sitamarhi Behavioral Court ordered husband Dilip to stay with Chanchala. Despite this, the husband is not living with his wife. Due to which the beating of wife and husband was going on at the main entrance of the court. However, local people say that when the youth did not go, the woman was also beaten up.

Post a Comment

0 Comments