Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी जिला के नुसरत जहां तथा शशिकांत कर्ण को शिक्षक दिवस पर मिलेगा राजकीय सम्मान ।Nusrat Jahan and Shashikant Karn of Sitamarhi district will get state honor on Teacher's Day

5 सितंबर को राजकीय शिक्षा सम्मान से सम्मानित होंगी नुसरत जहां

सौजन्य : मो अरमान अली           




 सीतामढ़ी-महंत श्याम सुंदर दास स्मारक प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय परसौनी की शिक्षिका नुसरत जहां ने गरीबों, अल्पसंख्यक, महिलाओं के बीच शिक्षा का अलख जगाकर जिले का नाम रौशन किया है। इस लिए इस साल राजकीय शिक्षा सम्मान देने का फैसला राज्य सरकार ने किया है। इन्हें 5 सितंबर को सीएम सम्मानित करेंगे। उर्दू से एमए तक का शिक्षा ग्रहण कर चुकी है। नुसरत वर्ष 2015 से ही इस स्कूल में शिक्षिका है। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग सीतामढ़ी ने नुसरत को 2020 एवं 2021 भी शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया था। नुसरत मूल रूप से शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड के बसहिया शेख पंचायत निवासी है। उनका जन्म बसहिया शेख पंचायत में ही हुआ। उनका जन्म तिथि 1 जनवरी 1989 है।  नुसरत को शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान के कारण सम्मानित किया गया है। नुसरत शिक्षा के साथ साथ समाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी मुखर होकर आवाज उठाती रही है। वही पर्यावरण के संतुलन बनाये रखने के लिए पौधारोपण भी करती हैं। सीतामढ़ी के प्रभारी डीईओ संजय कुमार देव कन्हैया, मदरसा रहमानिया मेहसौल के पूर्व अध्यक्ष मो अरमान अली, प्राथमिक विद्यालय पंचायत भवन मेहसौल गोट,डुमरा की प्रधानाध्यापक नुसरत खातून, मो कमर अख्तर, मो अलीम उर्फ आरजू, सबील अहमद, ने नुसरत जहां को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

- शशिकांत कर्ण जी के विषय मे हमारे अगले खबर में विस्तार। स 

Nusrat Jahan to be honored with State Education Award on September 5


( विज्ञापन : प्रथम व दूसरे सत्र का एडमिशन प्रारम्भ है)

Courtesy : Mohd Armaan Ali


 Nusrat Jahan, teacher of Sitamarhi-Mahant Shyam Sundar Das Memorial Project Girls High School, Parsauni, has brought laurels to the district by awakening the light of education among the poor, minorities, women. Therefore, this year the State Government has decided to give State Education Award. CM will honor him on 5th September. She has completed her education from Urdu to MA. Nusrat is a teacher in this school since the year 2015. On the occasion of Teacher's Day, District Administration and Education Department Sitamarhi honored Nusrat in 2020 and 2021 on the occasion of Teacher's Day. Nusrat is basically a resident of Basahiya Sheikh Panchayat of Piprahi block of Sheohar district. He was born in Basahiya Sheikh Panchayat. His date of birth is 1 January 1989. Nusrat has been honored for her remarkable contribution to the education world. Nusrat has been raising her voice against education as well as against social evils. They also plant trees to maintain the balance of the environment. Sanjay Kumar Dev Kanhaiya, DEO in-charge of Sitamarhi, Mo Armaan Ali, former president of Madrasa Rehmania Mehsaul, Primary School Panchayat Bhawan Mehsaul Got, Nusrat Khatoon, Dumra headmaster Nusrat Khatoon, Mo Qamar Akhtar, Mo Alim alias Arzoo, Sabeel Ahmed congratulated Nusrat Jahan and best wishes...



Post a Comment

0 Comments