सीतामढ़ी: जिले के सोनबरसा भारत नपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 51 वी बटालियन के जवानों द्वारा 10 किलो चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया।
- दरअसल गुरुवार के दोपहर सीमा पर जवानों की ओर से गश्त लगाया जा रहा था. इसी दौरान नेपाल सीमा को पारकर युवक भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था। एसएसबी के जवानों ने शक के आधार पर युवक से पूछताछ की वहीं बैग के तलाशी भी ली।
जिसमें से 10 किलो चरस बरामद हुआ गिरफ्तार युवक की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के पुरंदाहा रजवाड़ा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत जमुनिया मुसरनिया वार्ड 8 निवासी देवनारायण माझी के पुत्र साजन माझी के रूप में हुई है। युवक ने एसएसबी को पूछताछ में बताया कि उसके गांव के लाल बाबू राय के पुत्र गुलशन राय व जीतू राय के पुत्र गोलू कुमार और कृष्णा राय ने इसे लाने के लिए ₹600 देने का लालच दिया था।
इस दौरान हेड कांस्टेबल संतोष कुमार,कांस्टेबल विनोद कुमार, संतोष सिंह, पूजा वर्मा व कांता कुमारी मौजूद थे। जप्त किए गए चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 30 लाख बताई गई है।
Sitamarhi: A youth was arrested with 10 kg charas by the soldiers of SSB 51 V Battalion posted on Indo-Napal border of Sonbarsa district.
Actually, on Thursday afternoon, patrolling was being done by the soldiers on the border. During this, the young man was entering the Indian border by crossing the Nepal border. The SSB personnel interrogated the youth on the basis of suspicion and also searched the bag.
Out of which 10 kg of charas was recovered, the arrested youth has been identified as Sajan Majhi, son of Devnarayan Majhi, resident of Jamuniya Musarnia Ward 8 under Purandaha Rajwada Western Panchayat of Sonbarsa police station area. The youth told the SSB during interrogation that Gulshan Rai, son of Lal Babu Rai, and Golu Kumar and Krishna Rai, sons of Jitu Rai, of his village had lured him with ₹ 600 to bring it.
During this, Head Constable Santosh Kumar, Constable Vinod Kumar, Santosh Singh, Pooja Verma and Kanta Kumari were present. The international price of the confiscated charas is said to be 30 lakhs.
0 Comments