सीतामढ़ी में डबल मर्डर से सनसनी, बदमाशों ने की पिता-पुत्र की हत्या, नाबालिग बेटी को भी मारा चाकू....
सीतामढ़ी : में डबल मर्डर होने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है। जिले के रीगा थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। बीच बचाव करने गई घर की नाबालिग बेटी को भी बदमाशों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया। घटना रीगा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव की है। गुरुवार की देर रात्रि 11 बजे के करीब घर में सोए अवस्था में पिता एवं पुत्र को गांव के ही 4 लोगों ने मिलकर चाकू गोदकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान पिपरा गांव निवासी आस नारायण दास व उनके पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रत्येक दिन की तरह आस नारायण दास घर में सो रहे थे, तभी गांव का ही उदय दास समेत अन्य 3 आरोपी ने आस नारायण दास को चाकू मार दिया। बचाव करने आए उसके पुत्र शिवम कुमार 16 वर्ष को भी चाकू मार दिया।घटना के बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, शोरगुल की आवाज पर नारायण दास की नाबालिग पुत्री सीमा कुमारी को भी पीठ में चाकू मार दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। आस नारायण महावीरी झंडा बनाने का काम करते थे। शिवम कुमार भी अपने पिता के साथ हाथ बटाता था।
घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जितनी मुंह, उतनी बातें हो रही है। जख्मी हालत में सीमा कुमारी ने बताया कि हम जब कोचिंग करने जाते थे तो आरोपी उदय रास्ते में हमें परेशान करता था। स्थानीय लोग बताते हैं कि महावीरी झंडा के पूजा के दिन उदय व मृतक शिवम के साथ बकरे को लेकर विवाद हुआ था। उसी दिन से उदय दास, शिवम व उसके पिता आस नारायणदास से खफा चल रहा था।
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया है। बताते चलें कि इलाके में डबल मर्डर से कोहराम मचा हुआ है। घर में हुये इस डबल मर्डर से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
#sitamarhiprimenews
#sitamarhicrime
#crimeinbihar
0 Comments