डा सुबोध ने छठ के अवसर पर 125 विधवा को दिया साड़ी
सीतामढ़ी-( प्राइम रिपोर्टर) जिला के प्रख्यात फिजिशियन सोनबरसा प्रखंड के कचहरीपुर निवासी डा सुबोध कुमार महतो ने छठ के अवसर पर गांव के 125 विधवा महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया। डा सुबोध हास्पिटल रोड स्थित आनंदी प्रकाश हास्पिटल के निदेशक है। गांव से इनका हमेशा जुड़ाव रहा है। यही कारण है कि दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया हास्पिटल में सेवा देने के दौरान जब भी घर आते मेडिकल कैंप लगाते। बुजुर्ग, वंचित एवं गरीब का सहयोग हमेशा करते रहे है। दिल्ली रहने के दौरान भी और यहां अपना निजी क्लीनिक चलाने के बाद भी। समाजिक दायित्व का निर्वहन करते रहे है। मढिया धाम के श्रदालुओं के लिए मेडिकल कैंप व अन्य अवसर कैंप लगा आम जनों को सेवा देते है।
ईद, होली, छठ समेत अन्य पर्व में सहयोग कर आपसी सहयोग एवं भाईचारा को बढावा देते है। डा सुबोध ने जाति धर्म से ऊपर उठकर गांव के सभी निर्धन, गरीब विधवा को छठ के उपहार स्वरूप घर घर जाकर साड़ी भेंट कर समाजिक सद्भावना का संदेश दिया। डा सुबोध ने कहा कि छठ महान एवं पवित्र पर्व है। इसमें लोगों की बहुत आस्था है। उन्होंने कहा कि महान छठ पर्व पर गरीब विधवा महिलाओं को साड़ी दिया गया है। हम लोगों की संस्कृति रही है कि हम लोग आपसी सहयोग एवं सदभाव के साथ पर्व मनाते है। इसको ध्यान में रखते हुए छठ के अवसर पर सभी वर्ग समुदाय को साड़ी दिया गया, ताकि सभी खुशी में शामिल हो सके। वहीं गांव के बड़े बुजुर्ग डा सुबोध के समाजिक सरोकार की प्रशंसा की। मौके पर विकास कुमार, बलम महतो, नरेंद्र यादव, नथुनी राम, संजीत पंडित, इम्तेयाज, पवन बैठा समेत अन्य मौजूद थे।
0 Comments