Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सीतामढ़ी अभियंत्रण महाविद्यालय के छठे सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.

 सुरसंड. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को वीरपुर मलाही गांव स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सीतामढ़ी अभियंत्रण महाविद्यालय के छठे सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. गत शुक्रवार को परीक्षा में नकल करने से रोकने पर परीक्षार्थियों ने संस्थान में प्राचार्य व व्याख्याताओं समेत सुरक्षाकर्मियों के साथ गाली गलौज व मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की थी.


 वहीं तीन छात्र उत्तर पुस्तिका लेकर भाग गए थे. इस घटना के बाद संस्थान के द्वारा डीएम, एसपी व स्थानीय थाना के अलावे आर्यभट विश्वविद्यालय पटना व विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग पटना की सूचना दी गयी थी. बुधवार को विभिन्न ब्रांचों में क्रमशः सिविल, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस व इलेक्ट्रिकल के कुल 264 परीक्षार्थियों को भाग लेना था. पर 263 परीक्षार्थी ही परीक्षा में भाग लिया. विधि व्यवस्था संधारण को ले स्थानीय पुलिस के अलावे जिला से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया था. परीक्षा के दौरान प्राचार्य डॉ वरुण कुमार राय, केंद्राधीक्षक छोटू कुमार पाठक, दंडाधिकारी प्रमोद कुमार, सीओ सह दंडाधिकारी संजय कुमार, थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद, पुअनि द्वय रामलगन यादव व दिलीप प्रसाद के अलावे सीतामढ़ी अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार परीक्षा केंद्र पर मुस्तैद रहे. परीक्षा में एक छात्र को कदाचार करते हुए पकड़ लिया गया. वहीं सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के आधार पर मंगलवार को उत्तर पुस्तिका लेकर भागने के तीन आरोपी समेत गिरफ्तार 12 परीक्षार्थियों को पुलिस की निगरानी में परीक्षा में उपस्थित कराया गया. थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि परीक्षा समापन के पश्चात गिरफ्तार आरोपित छात्रों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.





Post a Comment

0 Comments