चोरौत. जनवितरण विक्रेता के विरुद्ध ग्रामीणों का फूटा गुस्सा. जनवितरण विक्रेता के विरुद्ध उसके दुकान के सामने ही ग्रामीण बैठें धरना पर. प्रखंड क्षेत्र के यदुपट्टी गांव में बुधवार को जनवितरण विक्रेता सहदेव हाथी के विरुद्ध सैकड़ों महिला पुरुष उपभोक्ताओं ने जनवितरण दुकान के सामने त्रिपाल बिछाकर धरने पर बैठ गए. इन लोगों का आरोप था कि डीलर द्वारा दो महीने का राशन गबन कर लिया गया है.
स्थानीय लोगों का कहना था कि दो दिन पूर्व डीलर के कर्मी राशन वितरण करते समय दो महीने पूर्व का भी कार्ड पर अंकित कर रहे था. तब हम लोगों को भनक लगी कि जनवितरण विक्रेता द्वारा राशन गबन कर लिया गया है. इसकी शिकायत लेकर स्थानीय उपभोक्ता स्थानीय वार्ड सदस्य पति गणेश मंडल के पास पहुंचे , गणेश मंडल ने इसकी सूचना मुखिया प्रतिनिधि दीनबंधु पूर्वे को दिया. इसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा. जनता के साथ की गई धोखाधड़ी की जानकारी मिलते ही धरना पर बैठे ग्रामीणों के साथ पूर्व प्रमुख संजय ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि दीनबंधु पुर्वे, वार्ड सदस्य कौशल चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि उपेंद्र मिश्र सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी धरना स्थल पर आकर बैठ गए. धरना की जानकारी मिलते ही बीडीओ अनीत कुमार, थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, एवं प्रमुख ओमप्रकाश राय धरना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाते हुए धरना समाप्त करने का आग्रह के बाबजूद भी जनवितरण विक्रेता के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने की मांग करने लगे. उपस्थित लोगों ने जनवितरण विक्रेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका पुत्र मोहन हाथी हम लोगों को कम अनाज देते हैं और बीते 2 माह से नहीं दे रहे थे, कहने पर डांट फटकार कर भगा देते हैं.
कार्ड धारी लालो मंडल ने कहा कि डीलर की आदत बन गई है पूर्व में भी कई बार राशन गबन करने की शिकायत बीडीओ से किया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जनता की शिकायत पर बीडीओ अनीत कुमार ने जनवितरण विक्रेता को निर्देश दिया कि वार्ड सदस्य की निगरानी मे वार्ड में राशन का वितरण होगा जिससे लोग नहीं छूटेंगे. धरना पर बैठे लोगों ने जनवितरण विक्रेता के विरुद्ध सामुहिक आवेदन बीडीओ को सौंपते हुए कार्रवाई करने की मांग की. बीडीओ अनीत कुमार ने बताया कि इसकी जांचोपरांत समुचित कार्रवाई की जायेगी.
0 Comments