Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छठ महापर्व को लेकर जगह जगह उत्साह का माहौल

 सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छठ महापर्व को लेकर जगह जगह उत्साह का माहौल- 




 प्राइम रिपोर्टर- सोमवार को छठ पूजा का अंतिम दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सुबह से ही नदियों से लेकर पोखर, तालाब के घाटों पर छठव्रतियों का भीड़ जुटने लगा। वहीं उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठव्रतियों  ने अपना व्रत तोड़ा और अमन चयन शांति समृद्धि वंश दिर्घायु की मंगलकामनाए की इसके साथ ही चार दिनों के महापर्व का समापन हो गया। इस दौरान महिलाओं ने छठ पूजा के गीत गाए। वहीं, बच्चों   ने पटाखे छोड़े। मालूम हो कि भारत नेपाल सीमा अधबाडा समुह के  झिम नदी घाट पर भारत नेपाल देशों के लोग बेटी रोटी का संबंध कायम कर एक साथ अर्घ्य देते हैं। रविवार की दोपहर से ही नदी और तालाबों के घाटों पर श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़े। और पूरी रात घाट पर ही छठव्रतियों रुके रहे।  दोनों पार के हजारों महिला पुरूष और बच्चों  घाट में ही रात बिताया।सभी लोग भक्ति भावना में लीन थे। चारों ओर भक्ति गीत के साथ पूरा माहौल छठ मैया के पूजा में रंगा हुआ था। पिछले चार दिनों पूर्व से ही  लोगों में इस महापर्व को लेकर खास उत्साह देखने को मिला।पूजा स्थलों पर छठ मईया के भोजपुरी बज रहा था ।



 कहीं कहीं श्री सीताराम राम अठयाम यज्ञ चल रहा था।वही घाट पर पंचायत प्रतिनिधियों समाजसेवियों के द्वारा बैठने व चाय शरबत की व्यवस्था की गई थी।वहीं भारत नेपाल सीमा सोनबरसा बाजार स्थित बाजार के ठेकेदार पैक्स अध्यक्ष निरंजन महतो सदस्य रविन्द्र महतो,राजनारायण प्रसाद,मुन्ना प्रसाद यादव,रामनरेश महतो,राजेश कुमार सोनी, मुन्ना कुमार  ने स्टॉल लगा कर 6 हजार लोगों को निःशुल्क फ्रूटी व चाय उपलब्ध कराई।पूरा घाट जगमग रोशनी से चकाचौंध  था। बच्चे, युवक, युवतियां पटाखें छोड़ रहे थे,झुला का आनंद ले रहे थे।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारी के साथ बीडीओ सत्येन्द्र कुमार यादव सीओ संजीत कुमार थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह दरोगा प्रवीण कुमार सहित महिला पुरूष जवानों ने गश्त लगा रहे थे ।इस विहंगम दृश्य को लोग दूर-दूर से देखने आए थे।



Post a Comment

0 Comments