Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में अहर्ता तिथि 01.01.2023 के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

 समाहरणालय सीतामढ़ी

 जन संपर्क शाखा-  प्रेस विज्ञप्ति

(प्राइम रिपोर्टर) जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। 



बैठक में भारत निर्वाचन आयोग  के निदेश के आलोक में अहर्ता तिथि 01.01.2023 के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर विशेष जानकारी दी गयी। जिसमें एकीकृत प्रारूप फोटो निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन की तिथि 9 नवम्बर 2022 दिन (बुधवार), को जिला अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जाना है साथ ही उक्त तिथि को ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के वेबसाइट पर भी निर्वाचक सूची का विधिवत प्रकाशन किया जाएगा जिसे आप मतदाता जब चाहे देख सकते हैं। दावे आपत्तियों को दाखिल करने की अवधि प्रारूप निर्वाचक सूची दिनांक 9 नवंबर 2022 से 8 दिसंबर 2022 तक दावे आपत्तियों को प्राप्त किया जाना है । इस अवधि में कोई भी अहर्ता प्राप्त निर्वाचक में अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ सकता है तथा संशोधित एवं विलोपित भी कर सकता है। विशेष अभियान दिवस अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा माह नवंबर में दो दिन दिनांक 12 नवंबर 2022 (शनिवार) एवं 13 नवंबर 2022 (रविवार) तथा माह दिसंबर में दो दिन दिनांक 3 दिसंबर (2022) शनिवार एवं 4 दिसंबर 2022 (रविवार) को विशेष अभियान दिवस निर्धारित है। इन निर्धारित तिथियों को सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर दावा/ आपत्ति प्राप्त कर सकेंगे। फोटो निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 (गुरुवार) को किया जाना है। अहर्ता प्राप्त कोई भी नागरिक ऑनलाइन आवेदन दावा/आपत्ति nvsp.in के माध्यम से भी कर सकते हैं।

 प्रमंडलीय आयुक्त-सह-निर्वाचक सूची प्रेक्षक द्वारा पुनरीक्षण अवधि क्षेत्र भ्रमण किया जाना है। 18 से 21 आयु समूह के युवा नागरिकों के पंजीकरण में वृद्धि। निर्वाचक सूची में  महिला मतदाताओं के पंजीकरण में वृद्धि को बिहार राज्य में लिंगानुपात निर्वाचक सूची के अनुसार 904 है जबकि सीतामढ़ी जिले में 887 है जो बिहार राज्य के लिंगानुपात से कम है इस पुनरीक्षण कार्यक्रम में सीतामढ़ी जिले के लिंगानुपात को बिहार राज्य के समतुल्य लाने हेतु निर्वाचक सूची में महिला मतदाताओं के पंजीकरण में वृद्धि पर ध्यान आकृष्ट करने की आवश्यकता है।* *प्रारूप निर्वाचक सूची में मृत/स्थायी रूप से स्थानांतरित एवं दोहरी प्रविष्टि वाले निर्वाचकों का सत्यापन एवं नियमानुसार विलोपन की कार्रवाई भी की जायेगी।

कोई भी मतदाता जिनका उम्र 18 वर्ष 01.01.2023 तक हो रहा है वो अपना नाम जोड़वा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments