प्रारम्भिक शिक्षक कल्याण , जिला इकाई की ओर से जिला मुख्यालय डुमरा स्थित आत्मनिर्भर कार्यालय के सभागार में जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी । जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जय मंगल सिंह ने की -
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन ने कहा कि पंचायतीराज संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा व पुराने शिक्षकों की भांति वेतनमान दिलाने को लेकर संघ प्रतिबद्ध है । शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु 18 नवम्बर को पटना सचिवालय में माननीय शिक्षा मंत्री , शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ शिक्षक संगठनों की हुयी वार्ता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए शिक्षकों के मुख्य मांगो जैसे स्थानांतरण , प्रौन्नति , ससमय वेतन भुगतान , सभी प्रकार के बकाया राशि का भुगतान , मातृत्वअवकाश व रुगनावकास अवधि में वेतन बिना बाधित किए वेतन जारी रखना , दक्षता से वंचित शिक्षकों का परीक्षा शीघ्र आयोजित करने , अप्रशिक्षित शिक्षकों को एक अवसर देने , 5 सितम्बर 2019 का एक दिनों का सामंजन करने , अर्जित अवकाश के बदले समतुल्य राशि का प्रावधान करने , ग्रेच्युटी का लाभ देने , सहित अन्य मांगों को प्रमुखता से रखा गया ।
बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मो मारूफ आलम , उदय राय व अवुल हयात को शामिल किया गया । बैठक को तिरहुत प्रमंडलीय संगठन प्रभारी एजाज अहमद ,जिला कोषाध्यक्ष तनवीर अहमद , जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार व अर्चना कुमारी , सचिव बालबोध झा , संयुक्त सचिव जय प्रकाश कुमार व राहुल राज , ने भी सम्बोधित किया । बैठक में प्रखंड अध्यक्ष बाजपट्टी शत्रुघ्न कुमार , बेलसंड अध्यक्ष लालबाबू दास , परिहार प्रखंड प्रभारी कैसर नियाज़ , नगर प्रभारी मो सन्नाउल्लाह , मो जमशेद आलम , रंजीत कुमार सिंह , नूर आलम अखिलेश कुमार , विशाल कुमार , चंद्रशेखर कुमार , रामचन्द्र माझी , दिलीप कुमार , विकाश कुमार अंशु ,राम प्रवेश बैठा , सर्वेश कुमार , अब्दुल खालिक , मनोज कुमार , मुकेश कुमार , सुबंश कुमार , रामाधीन मंडल , नूतन कुमारी , कुमारी लक्ष्मी सहित कई शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद थे
0 Comments