भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर जिला युवा कांग्रेस ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में संविधान की शपथ एवं जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन -
भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में संविधान की शपथ एवं जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने परिहार प्रखंड के मुशहरनिया पंचायत में सड़क किनारे गुजर बसर करने को मजबूर गरीब वंचित परिवारों को संविधान का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि सह युवा कांग्रेस अध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि भारत के संविधान ने हमें बगैर किसी भेदभाव के बराबरी का अधिकार दिया। लिहाजा हमें संविधान के प्रति निष्ठा और सम्मान रखते हुए देश में शांति, एकता, सद्भाव और सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए कृत संकल्पित रहना होगा। शम्स ने कहा कि संविधान की रक्षा और देश को एकजुट करने के लिए देश के नेता राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। हमें उनके संकल्प और दृढ़ निश्चय पर गर्व है। इसके अलावा भवानीपुर, मसहा और इंदरवा में भी जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, परिहार युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो. अजहरुद्दीन अंसारी, अख्तर रजा खान, तनवीर खान, बाबू नंदन राय, अनिल कुमार, रामप्रीत राम, सुरेंद्र राम, विजय राम, शंकर मल्ली, मो.फारूक, अब्दुल गफूर आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
0 Comments