Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में नाला के समीप मिला अज्ञात शव इलाके में अफरा-तफरी

 सीतामढ़ी में नाला के समीप मिला अज्ञात शव इलाके में अफरा-तफरी- 




सोनबरसा चौक से हनुमान चौक जाने बाले पथ पर एक दवा दुकान के समीप पानी भरे नाला में रविवार को  सुबह  एक अज्ञात नेपाली युवक का शब बरामद हुआ । सब को देख ग्रामीणों की भीड़ देखने को लेकर इकठ्ठा होने लगा । सूचना पर पहुंचे प्रभारी थाना अध्याक्ष प्रवीण कुमार व शस्त्र बलोने  शब को भरे पानी के नाला से बाहर निकलकर आम लोगों को पहचान हेतु बाहर रखा । जिसकी पहचान  35 वर्षीय नेपाल के रुप में की गई और देखने में थारु या पहाड़ी मुल जैसा था । लोगों ने बताया कि यह नशेड़ी और ड्रग का आदी हैं और यह कल शाम को नशे के हालत में देखा गया। मालूम हो कि नेपाल के सलेमपुर,गम्हरिया,हरिवन, नवलपुर,लालबंदी, सहित दर्जनों गांवों के सैकड़ों युवक नशे करने चोरी छिपे भारतीय सीमा क्षेत्र के बाजारों में आते जाते हैं जिसका लत धीरे धीरे भारतीय क्षेत्रों के गावो के युवकों में लग रहा है। प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि रविवार को नेपाल में हो रहे चुनाव को लेकर बीते दो दिनों से बॉर्डर को सील किया गया है। जिसके कारण नेपाल के सर्लाही जिला मुख्यालय मलंगवा के प्रशासनिक अधिकारियो से सम्पर्क नही हो पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



Post a Comment

0 Comments