लड़की की लग गई थी शादी वहां दूसरे लड़के ने मोबाइल पर भेज दी लड़की की अभद्र फोटो टूट गई लड़की की शादी-
बाजपट्टी: ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) थाना क्षेत्र के एक गांव से चुनचुन देवी ने अपने लड़की के शादी टूट जाने को ले थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
जिसमें पंचायत बाजपट्टी के रोशन कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है.रोशन ने लड़की की अभद्र फोटो मोबाइल से बनाकर लड़के वालों को भेज दी. इस कारण लड़की की शादी टूट गई.
घटना का अनुसंधान इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह कर रहे हैं.
0 Comments