Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी नेपाल बॉर्डर पर लड़का नाबालिग लडक़ी के साथ धराया - आगे जानिए??? !!!!


सीतामढ़ी नेपाल बॉर्डर पर लड़का नाबालिग लडक़ी के साथ धराया - आगे जानिए??? !!!! क्या हुआ- 



( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)

 सुरसंड. भिट्ठामोड़ में इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित चेकपोस्ट पर तैनात एसएसबी के जवानों ने शुक्रवार को नेपाल से भारत में प्रवेश करने के क्रम में एक युवक के साथ नाबालिग लड़की को हिरासत में ले लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार भिट्ठा कैंप के इंचार्ज अविनाश कुमार मलिक के निर्देश पर जवान भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट पर आवाजाही करनेवालों की सघन जांच कर रहे थे. इसी क्रम में नेपाल के महोत्तरी जिला के जलेश्वर थानांतर्गत बेला एकडारा गांव निवासी अलाउद्दीन अंसारी का पुत्र सद्दाम हुसैन अंसारी एक नाबालिग लड़की के साथ सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था. संदेह होने पर जवानों द्वारा उक्त दोनों से रोककर की गयी पूछताछ में लड़का व लड़की का धर्म अलग अलग होने की जानकारी मिली. उक्त दोनों लड़का लड़की ने नेपाल से भारत में प्रवेश करने के मामले में कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दे सका. जवानों को लड़का पर धोखाधड़ी कर लड़की को अपने साथ भगाकर ले जाने का संदेह हुआ. जवानों द्वारा इस मामले की जानकारी नेपाल पुलिस प्रशासन को दी गयी. सूचना मिलते ही एनजीओ के साथ पहुंची नेपाली पुलिस ने उक्त दोनों को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपने साथ ले गयी. विदित हो कि पूर्व में भी भिट्ठामोड़ बॉर्डर से पाकिस्तानी लड़की व दो चीनी नागरिक के पकड़े जाने के बाद से एसएसबी सतर्क है. उक्त बॉर्डर से आवाजाही करनेवालों पर कड़ी नजर रखते हुए सघन जांच कर रही है.

Post a Comment

0 Comments