दोस्त ने दी सलाह तो उसने मार डाला अपने पत्नी और बच्चों को कहानी - सीतामढ़ी की जरूर पढ़ें!!!-
सीतामढ़ी में दोस्त के कहने पर पिता ने अपने दो बच्चों
और पत्नी की हत्या की साजिश रची। दोस्त ने आरोपी को
सुनसान जगह पर ले जाकर तीनों को मारने की सलाह
दी थी। आरोपी ने वैसा ही किया । घुमाने ले जाने के बहाने
तीनों को सुनसान जगह पर ले गया और चाकू से हमला कर
दोनों बच्चों को मार डाला। वही पत्नी इस हमले में बुरी तरह
जख़्मी हो गई। उसने पुआल के टाल में छिपकर अपनी जान
बचाई।
पुलिस ने मुख्य आरोपी के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया
है। कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने सोनबरसा थाना
क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी राम सेवक सिंह के बेटे राम
विनय कुमार को पकड़ा है, जिसने अपने दोस्त रौशन साह
को उसकी पत्नी और बच्चों की हत्या कर रास्ते से हटाने का
सुझाव दिया था।
सीडीआर से हुआ खुलासा
बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों की हत्या के पहले और बाद
में भी रौशन और रामविनय के बीच फोन पर बात हुई थी।
दोनों मासूम की हत्या के बाद और पत्नी को जिंदा जलाने
का आरोपी रौशन साह फोन पर राम विनय से बात कर
घटनास्थल से फरार हो गया।
पुलिस ने मामले में दोनों के बीच सीडीआर के आधार पर
रामविनय से पूछताछ की। इसमें रामविनय ने आरोपी को
पत्नी और बच्चों की हत्या करने का सुझाव देने की बात को
स्वीकार किया है।
दूसरी पत्नी के आने से परेशान था मुख्य आरोपी
रौशन साह के इनरवा स्थित घर से पहली पत्नी के मायके
जाने की सूचना मिलते ही दूसरी पत्नी बच्चों के साथ
पहुंचकर जबरन घर में रहने लगी। इससे रौशन काफी
परेशान हो गया था। दोस्त को परेशान देखकर राम विनय
ने ही रौशन को दूसरी पत्नी और बच्चों की हत्या करने की
योजना बताई थी। उसने कहा कि तीनों को कहीं घुमाने के
बहाने कहीं ऐसे सुनसान जगह पर ले जाकर हत्या कर दो,
जहां तीनों की पहचान नहीं हो सके। पुलिस की पूछताछ में
राम विनय ने बताया कि रौशन की दूसरी शादी की जानकारी
दोनों पत्नी को मिलने के बाद से ही विवाद चल रहा था।
सिंहवाहिनी में हुई थी पहली शादी
सोनी देवी रौशन साह की दूसरी पत्नी है। रौशन की पहली
शादी सोनबरसा के सिंहवाहिनी गांव में हुई है। पहली पत्नी
से भी उसे दो बच्चे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, सोनी देवी की
सोनबरसा थाना क्षेत्र में पहली शादी हुई थी। इसी दौरान
रौशन और सोनी के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों करीब
चार साल पहले शादी कर नेपाल के गौशाला में बस गए।
वहीं रहकर रौशन राजमिस्त्री का काम करने लगा। इस
दौरान रौशन और सोनी को दो बच्चे राधिका और कार्तिक
हुए।
ससुराल में रहना चाहती थी सोनी
शादी के बाद से रौशन अपनी दूसरी पत्नी को लेकर नेपाल
ही रहता था। जबकि, उसकी दूसरी पत्नी सोनबरसा के
इनरवा गांव स्थित अपने ससुराल में रहना चाहती थी। लेकिन
रौशन अपनी पहली पत्नी और बच्चों के कारण उसे घर नहीं
लाना चाहता था। फिर भी दस दिन पहले सोनी अपने बच्चों
के साथ आकर जबरदस्ती ससुराल में रहने लगी थी। इसके
कारण रौशन परेशान था।
0 Comments